गाजीपुर: पैसों के लालच में बेचनी चाही बेटी… युवती ने बगावत कर मंदिर में रचा लिया ब्याह

गाजीपुर : हर युवती चाहती है कि उसका होने वाला दूल्हा उसका हम उम्र और सुंदर सुशील हो लेकिन कभी-कभी परीस्थिति बस या फिर पैसों के लालच में ग्रामीण इलाके में अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कम उम्र की लड़कियों की शादी परिवार के लोग करना चाहते हैं.

 

ऐसा ही मामला गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आया जब एक युवती की शादी परिवार के भाई और पिता उससे दोगुनी उम्र से भी ज्यादा उम्र के व्यक्ति से तय कर दिया.तब उसने उसका विरोध किया और फिर गांव के ही विद्यालय में पढ़ाने वाले एक टीचर से भाई और पिता के मर्जी के बिना शादी कर लिया.

 

वहीं अब अपने सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट में रिट दाखिल करने के साथ ही गहमर कोतवाली में अपने ही भाई और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.मामला गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक 22 साल की युवती जिसके माता-पिता और भाई के साथ ही अन्य परिवार के लोग एक बूढ़े व्यक्ति से पैसा लेकर शादी करना चाह रहे थे.

 

जिसके विरुद्ध जाते हुए उसने परिवार से बगावत कर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचर जो शाहगंज जौनपुर का रहने वाला है और मौजूदा वक्त में सेवराई तहसील के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत है.उससे शादी कर लिया। और यह शादी हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में अग्नि देवता को साक्षी मानकर किया था और फिर उसके दो दिनों के बाद आर्य समाज से पूरी विधि विधान से शादी कर लिया और उसके बाद से ही दोनों अब पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं.

 

इस दौरान दोनों ने अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दाखिल किया था और उसे रिट पर 18 जुलाई 25 को जीवन के सुरक्षा का आदेश मिला था.क्योंकि इन दोनों के शादी के बाद से ही युवती के माता-पिता व भाई काफी गुस्से में है.तथा भाई सोनू ने युवती के पति को 4 अगस्त को मैसेज अपने मित्र के माध्यम से कर जान से मारने की धमकी दिया तथा कहा कि मिल जाओगी तो काट को तुमको पार्सल कर दूंगा.

 

जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है. इन्हीं सब को ध्यान में रखकर और उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के परिपालन में विवाहित दंपति ने जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना गहमर में अपने भाई और उसके साथी के खिलाफ शिकायत किया.ताकि हाईकोर्ट के आदेश का पालन हो और उनके जीवन की सुरक्षा हो सके.इसके बाद गहमर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नामजद करते हुए धारा 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements
Advertisement