गाजीपुर: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो अपनी ही पत्नी के फोटो-वीडियो कर दिए वायरल… दुल्हन ने उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भांवरकोल में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज में बुलेट की मांग कर रहा है और न देने पर उसके साथ मारपीट करता है. यही नहीं वह महिला के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महिला को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. वह महिला के फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

दरअसल भांवरकोल थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला की फतेहपुर सिकंदर थाना के रहने वाले आदित्य यादव से इसी साल जनवरी में शादी हुई थी. शादी के एक हफ्ते के बाद ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और शादी में कम दहेज देने की बात कह कर मार्च 2025 में होली के त्योहार से पहले विवाहिता का सारा जेवरात रखकर उसे मायके भेज दिया और कहा कि जब तुम वापस आओगी तो बुलेट के लिए डेढ़ लाख रुपए भी साथ में लेकर आना. तभी तुम्हें घर में घुसने दिया जाएगा.

महिला को फोन पर गाली देता है पति

महिला का कहना है कि उसने ससुराल वालों से कहा कि उसके माता-पिता बीमार रहते हैं और काफी गरीब है. किसी तरह से उन्होंने शादी में सामर्थ्य अनुसार दहेज दे दिया है. अब उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह बुलेट मोटरसाइकिल खरीद कर दे सकें. इसके बाद से ही महिला का पति उसे आए दिन फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली देता है. साथ ही अब उसने अब महिला के रिश्तेदारों को भी गालियां और धमकी देनी शुरू कर दी हैं.

महिला को बदनाम करने की कोशिश

महिला ने बताया कि उसका पति आदित्य उसके फोटो और वीडियो को गलत तरीके से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार शेयर कर रहा है और उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. मामले को लेकर पीड़िता ने पहले भी भांवरकोल थाने को शिकायती पत्र दिया था. लेकिन उसके ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को शिकायत पत्र दिया और भांवरकोल पुलिस ने 24 मई को पुलिस ने उसके पति आदित्य यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements