भारत ब्रांड्स कॉन्क्लेव में छाया ‘गिफ्ट क्या दे’, रायपुर में स्टार्टअप्स ने दिखाई ताकत

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में भारत ब्रांड्स कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। यह इवेंट रायपुर के बैबिलॉन कैपिटल में हुआ, जहां देशभर से आए युवा उद्यमियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और कारोबारियों ने हिस्सा लिया. इस कॉन्क्लेव में गिफ्टिंग के मशहूर स्टार्टअप ‘गिफ्ट क्या दे’ (Gift Kya De) की खास भागीदारी रही. यह ब्रांड इवेंट का आधिकारिक गिफ्टिंग पार्टनर भी बना.

गिफ्ट क्या दे के को-फाउंडर अमनदीप सिंह भाटिया ने इस मंच पर बोलते हुए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और ई-कॉमर्स के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि अगर किसी कंपनी की ताकत मार्केटिंग और सेल्स में है, तो उसे उसी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। बाकी काम, जैसे प्रोडक्ट बनाना और बैकएंड ऑपरेशंस, भरोसेमंद पार्टनर के साथ मिलकर करना बेहतर होता है. इसी तरीके से आज के समय में बड़े और मजबूत ब्रांड तैयार होते हैं.

अमनदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा,
“Spoke. Shared. Learned. Connected.”
(यानी मैंने मंच पर बोला, अनुभव साझा किया, सीखा और कई लोगों से जुड़ने का मौका मिला.)

इवेंट में GKD की टीम ने अपने इको-फ्रेंडली गिफ्ट्स और यूटिलिटी प्रोडक्ट्स को सभी के सामने पेश किया. वहां मौजूद दूसरे उद्यमियों और मेहमानों ने इन प्रोडक्ट्स में गहरी रुचि दिखाई.

अमनदीप ने इस खास मौके पर इवेंट के आयोजकों SetMyCart और भारत ब्रांड्स कम्युनिटी का दिल से आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देशभर के स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने का मौका देते हैं.

अंत में अमनदीप ने सभी को संदेश दिया—
“चलो, हम सभी मिलकर नए आइडिया लाएं, एक-दूसरे से जुड़ें और आगे बढ़ें.”

लेखक: अमनदीप सिंह

डायरेक्टर, Gift Kya De

ई-कॉमर्स एक्सपर्ट

अपने ई-कॉमर्स व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए और अधिक सुझावों के लिए, आप इस लेख के लेखक से linkedin पर जुड़ें और अपडेट रहें.

Spoke. Shared. Learned. Connected.

Advertisements