छत्तीसगढ़ शासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 64 अधिकारियों को पदोन्नत किया है. ये सभी अधिकारी अब प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत होंगे. पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में संयुक्त कलेक्टर, उप सचिव, आयुक्त, उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि शामिल हैं. इन अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Advertisement
यह पदोन्नति राज्य के विभिन्न विभागों जैसे सामान्य प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग, नगरीय प्रशासन, पंचायत, राजस्व आदि में हुई है. पदोन्नत अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों में संयुक्त कलेक्टर, उप सचिव, आयुक्त आदि पदों पर नियुक्त किया गया है. उन्हें अपने नए पदों पर राज्य के विकास के लिए काम करना होगा.
ये खबर भी पढ़ें
Advertisements