Left Banner
Right Banner

सड़क पार करने के दौरान हादसा, बच्ची को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों हुए घायल

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के गावां- सतगावां मुख्य पथ मलहेत में सड़क पार करने के दौरान एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बच्ची पैर टूट गया है। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से दोनों घायलों को गावां सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार गावां के कोनी निवासी सुधीर मिस्त्री की आठ वर्षीय पुत्री सुजाता कुमारी मलहेत में सड़क पार कर रही थी इसी दौरान बाइक सवार फैरी करने वाला राजदुल शेख बंगला ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisements
Advertisement