गिरिडीह : अपनी पसंद की लड़की का विवाह दूसरे जगह तय होने पर प्रेमी ने ऐसी साजिश रची कि जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल प्रेमी नहीं चाहता था कि युवती का विवाह उसे छोड़कर किसी दूसरे लड़के से हो.
वहीं दूसरी ओर युवती के परिजन उसका विवाह तय कर चुके थे। आगामी 10 दिसंबर को उसकी शादी होनी है। ऐसे में उसके चाहने वाले प्रेमी ने उसके दूल्हे को फंसाने के लिए अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच दिया. वह अपने षड्यंत्र में कामयाब भी हो जाता, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह कामयाब नहीं हो पाया और अब अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तार होकर हवालात पहुंच चुका है.
इस संबंध में मंगलवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी और इस कांड का उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी मुफ्फसिल थाना इलाके के भूराही का जीतन कुमार दास है. वहीं इस मामले में उसका सहयोगी बनियाडीह का डब्लू कुमार दास और देवरी के खाजाटोल का मनोज चौधरी है.
एसपी ने बताया कि पूरे मामले की शुरुआत 30 नवंबर से हुई जब पपरवाटांड़ स्थित अशोक दास के गुमटी के पास हथियार छुपाकर रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद एसपी ने एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का उद्भेदन का निर्देश दिया.
जिसके बाद गहनता से जांच के क्रम में जीतन कुमार दास के षड्यंत्र का खुलासा हो गया और पुलिस ने उसे व उसके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. यहां बता दें कि अशोक कुमार दास जिसकी गुमटी के पास से अवैध हथियार और गोली बरामद हुआ था.
इसकी शादी ही 10 दिसंबर को होने वाली है. प्रेमी जीतन कुमार दास ने ही अशोक कुमार दास को फंसाने के लिए दो देशी पिस्टल और तीन गोली छुपाकर रख दिया था. वहीं इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद जब गहनता से पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया तो जीतन की रची साजिश का पर्दाफाश हो गया वहीं अपने दो सहयोगियों के साथ वह अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.