Vayam Bharat

गिरिडीह: युवक का शव मिलने से सनसनी, मामले की जांच कर रही है पुलिस

गिरिडीह: नगर थाना इलाके के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना की जानकारी पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंचें.

Advertisement

युवक का शव मिलने से सनसनी, मामले की जांच कर रही है पुलिस

इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. मौके पर शव की पहचान सिहोडीह शिव मोहल्ला निवासी नागेश्वर पाण्डेय के पुत्र रविशंकर पाण्डेय के रूप में की गयी है. बताया गया कि नदी किनारे आए कुछ युवकों की नज़र शव पर पड़ी जिसके बाद हो-हल्ला हुआ.

इस दौरान पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements