गिरिडीह: आवारा कुत्तों ने आधा दर्जन बच्चों को किया ज़ख्मी, 2 की स्थिति गंभीर

गिरिडीह : गावां प्रखंड के पीहरा पंचायत के गड़गी में बुधवार को आवारा कुत्तों ने आधा दर्जन बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पीहरा पंचायत के गड़गी में बुधवार को आवारा कुत्ता ने 6 बच्चे और एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया. कुत्ते के काटने से 2 बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए.

Advertisement

कुत्ते के काटने से आलिम का 7 वर्षीय पुत्र अब्दुल कादिर, मो. शमशाद की 4 वर्षीय पुत्री तानिया खातून, मो असलम का 3 वर्षीय पुत्र असलम पिहरा निवासी, विनोद यादव की 5 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी, हरिहर पुर निवासी कलीमउद्दीन का वर्षीय पुत्र साहिल, राहुल शर्मा की 3 वर्षीय पुत्री परी शर्मा जख्मी है. बताया गया कि सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने इन्हें काट कर जख्मी कर दिया. इन बच्चों में परी शर्मा और अब्दुल कादिर की स्थिति गंभीर है.

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण सभी को गावां सीएचसी लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisements