Vayam Bharat

गिरिडीह : नहीं थम रहा तेज रफ़्तार का कहर, ओवरटेक करने के चलते कार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर खेत में जा पलटी कार

गिरिडीह : हीरोडीह थाना क्षेत्र के शिबूडीह में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. यहां एक वाहन को ओवरटेक करने के फिराक में स्विफ्ट डिजायर चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा फिर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार पलटी मारते हुए 100 मीटर दूर खेत में जाकर पलट गई. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घायलों में बाइक सवार जमुआ थाना क्षेत्र के हरिला का रहने वाला भीखन यादव व छोटू यादव और स्विफ्ट डिजायर में सवार तिसरी थाना इलाके के खिजरी का साकेत कुमार और शिवम कुमार शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को जमुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक इलाज करते हुए हायर सेंटर भेजा गया. घटना में स्विफ्ट डिजायर वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Advertisements