Giriraj Singh: ‘हिंदू भाई हिंदुओं की दुकान से खरीदें सामान’, गिरिराज सिंह बोले- ‘अगली सरकार बनते ही…’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक तरह से कह दिया है कि हिंदू भाई हिंदुओं की दुकान से ही सामान खरीदें. मांस खाने से पहले ये देख लें कि ये झटका है, या हलाल. गिरिराज सिंह का ये बयान बीते सोमवार (25 अगस्त, 2025) का है जो अब जाकर सामने आया है. वे पूर्णिया के बनमनखी में एनडीए के विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे.

गिरिराज सिंह ने कहा, “आप मेरी एक बात मानोगे. आप दुकान से जो सामान खरीदेंगे, इसे अपने भाई और गोतिया से खरीदें.” जनसभा में खड़ी भीड़ से पूछा भाई, “गोतिया का मतलब जानते हैं न आप?” भीड़ ने कहा, “हां, हिंदू.” गिरिराज सिंह के कार्यक्रम का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद अब सियासत तय है.

विपक्ष के नेताओं को निशाने पर लिया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला. लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, सब पर निशाना साधा. इस दौरान गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर कहा कि अगली सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजेंगे.

…और सुनाने लगे मांस वाली कहानी

दूसरी तरफ गिरिराज सिंह ने इसी कार्यक्रम में कहा कि मैं मांस खाता हूं. आप लोगों में से कौन-कौन मांस खाता है? जो खाते हैं हाथ उठाएं. उन्होंने कहा, “कल रात एक नेता खुद अपने हाथों से मांस बनाकर ले आए. खाने से पहले उनसे मैंने पूछा ये झटका है, या मियां जी वाला हलाल है? उसने कहा हलाल ही है. मैंने इसे खाने से साफ मना कर दिया.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे यहां दुर्गा पूजा में बलि की प्रथा है. हिंदू को बलि प्रथा वाली मांस खाना चाहिए, हलाल वाला नहीं.

Advertisements
Advertisement