Vayam Bharat

गिरिराज सिंह की बड़ी मांग- नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को दिया जाए भारत रत्न

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाना चाहिए. 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगी.

Advertisement

बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना बाउंसर से करते हुए कहा कि आज आंबेडकर के नाम पर लोगों को बरगलाने वाली कांग्रेस के मुखिया सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. पहले ही अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस ने आज तक आंबेडकर का नाम लेकर सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने से पहले बिहार की बेकार पड़ी सड़कों, स्कूलों और इमारतों को दुरुस्त कराया. उन्होंने राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वहीं नवीन पटनायक ने भी काफी लंबे समय तक ओडिशा की सेवा की. इन दोनों ही नेताओं को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए.

लालू यादव कितना भी चिल्ला लें, लोग नहीं सुनने वाले

वहीं उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बांग्लादेशियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव कितना भी चिल्ला लें अब उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है. लालू जी अब लाख कोशिश कर लें लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय के गांधी स्टेडियम पहुंचे थे जहां, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती समारोह में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही साथ उन्होंने गांधी स्टेडियम में अटल पवेलियन में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया.

Advertisements