इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में मंगलवार को एक 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव उसके प्रेमी के किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला। युवती मंगलवार सुबह सिलाई का काम बताकर घर से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। बुधवार सुबह जब परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान स्वाति सोलंकी (23) निवासी विदुर नगर के रूप में हुई है। वह वैष्णो कॉलेज से मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता गजानंद सोलंकी स्कूल वैन चलाते हैं और परिवार में दो छोटी बहनें भी हैं।
पुलिस ने बताया कि स्वाति का पिछले 5 वर्षों से लोकेश चौहान नामक युवक से प्रेम संबंध था। लोकेश ने द्वारकापुरी क्षेत्र में किराए का कमरा लिया हुआ था, जहां दोनों अक्सर मिलते थे। यहीं सिलाई का काम करने के बहाने स्वाति आती-जाती थी। मंगलवार को जब स्वाति का लोकेश से संपर्क नहीं हुआ, तो उसने कई बार कॉल किया लेकिन जवाब नहीं मिला। रात में जब उसने स्वाति के घर पर संपर्क किया तो परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली लेकिन स्वाति का पता नहीं चला।
बुधवार सुबह लोकेश जब अपने कमरे पर पहुंचा तो स्वाति फंदे पर लटकी मिली। उसने तत्काल पुलिस और स्वाति के परिवार को सूचना दी।
पिता ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप
स्वाति के पिता गजानंद सोलंकी ने बेटी की मौत के लिए लोकेश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्वाति का जन्मदिन था और उसने लोकेश के साथ मिलकर कमरे में केक काटा था। परिजन उसे घर के बाहर सिलाई का काम करने से मना करते थे, लेकिन वह लोकेश से मिलने के लिए अलग कमरा लेकर सिलाई का बहाना बनाकर वहां जाती थी।
पुलिस को आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके चलते स्वाति ने यह कदम उठाया। फिलहाल द्वारकापुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।