Vayam Bharat

Humsafar Express में बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी रेल कर्मी को भीड़ ने पीटा, कानपुर में तोड़ा दम

Uttar Pradesh News: बिहार से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express Train) में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. भीड़ की पिटाई से कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई. उसे कानपुर में उतारा गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ट्रेन में पिटाई और फिर उसके बाद कर्मचारी की मौत से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने रेलवे पुलिस को पीट-पीटकर हत्या करने की तहरीर दी है. वहीं, नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी है.

Advertisement

आरोप है कि रात में एक महिला वॉशरूम गई तो रेल कर्मी उसकी बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा. मां के वापस आने पर बच्ची ने सारी बात बताई. जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी को जमकर पीटा. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में कानपुर के अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई.

मृतक का नाम प्रशांत कुमार (34) है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव का रहने वाला था. प्रशांत हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में कोच अटेंडेंट (फ़ोर्थ क्लास) के पद तैनात पर था. उसे आश्रित कोटे से ये नौकरी मिली थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने तो उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. मृतक कर्मचारी के परिजनों ने रेलवे पुलिस में हत्या की तहरीर दी है. वहीं, नाबालिग की मां ने भी छेड़खानी की तहरीर दी है.

प्रशांत कुमार दिल्ली जाने के लिए मंगलवार देर रात सीवान से जनरल टिकट पर हमसफर (क्लोन स्पेशल) में सवार हुआ था. टीटी ने पेनाल्टी लेकर उसका एसी टिकट बना दिया था. उसके कोच में गुरुग्राम का एक परिवार भी यात्रा कर रहा था. कथित तौर पर देर रात प्रशांत ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया. आरोप है कि इस दौरान उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने जब घटना की जानकारी अपनी मां को दी तो बवाल मच गया.

गुस्साई भीड़ ने प्रशांत की पिटाई शुरू कर दी. जब तक ट्रेन लखनऊ से कानपुर पहुंचती और प्रशांत को उतारा जाता, उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements