दिल्ली के जहांगीरपुरी में लड़की की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला, आरोपी फरार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 15 साल की एक किशोरी सुम्बुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक कोई और नहीं, बल्कि मृतका का प्रेमी था

क्या है पूरा मामला?

घटना सोमवार रात करीब 8:10 बजे की है. मृतका सुम्बुल, (पिता का नाम फहीम, निवासी डी-786 जहांगीरपुरी) अपनी सहेली प्राची (पुत्री विजय, निवासी डी-669 जहांगीरपुरी) के साथ डी-ब्लॉक मार्केट में स्नैक्स खाने आई थी. जब वह डॉ. केके महाजन के क्लीनिक के सामने खड़ी थी, तभी वहां आर्यन (पुत्र दिनेश, उम्र 20 वर्ष, निवासी डी-918 जहांगीरपुरी), जो उसका कथित प्रेमी था, अपने एक दोस्त के साथ पहुंचा.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आर्यन ने बिना किसी बहस के अचानक सुम्बुल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गया. गोलियां लगने से सुम्बुल लहूलुहान होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोग तुरंत उसे बीजेआरएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई

बीजेआरएम अस्पताल के अनुसार, सुम्बुल को मल्टीपल गनशॉट इंजरी के साथ लाया गया था और वह “ब्रॉट डेड” (मृत अवस्था में) थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है.

जहांगीरपुरी थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.

आरोपी की तलाश तेज

पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्यन की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों के चलते विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

Advertisements