पश्चिम बंगाल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक छात्रा को उसके ही घर में घुसकर गोली मार दी गई। हत्या का आरोप छात्रा के पुराने दोस्त देबराज सिंह पर लगा है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि ब्रेकअप इस वारदात की वजह हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने घर में घुसते ही छात्रा पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में आक्रोश का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला निजी विवाद से जुड़ा लग रहा है। आरोपी और पीड़िता पहले दोस्त थे, लेकिन उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण आरोपी ने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही सामने आएगी।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती असहिष्णुता और निजी विवादों के खतरनाक अंजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार और समाज में इस वारदात को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।