Vayam Bharat

परीक्षा के दौरान पीरयड्स आने पर छात्रा ने मांगा सैनिटरी पैड, हेडमास्टर ने दी ये सजा

यूपी के बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. क्लास 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने जब परीक्षा के दौरान सैनिटरी पैड मांगा तो उसे सजा के तौर क्लासरूम से बाहर खड़ा कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी जताई जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार की है जब गर्ल्स स्कूल की छात्रा परीक्षा देने आई थी. परीक्षा के दौरान पीरयड्स शुरू होने पर उसने हेडमास्टर से मदद मांगी लेकिन उसकी मदद करने के बजाय, हेडमास्टर ने उसे नजरअंदाज किया और कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया.

छात्रा के पिता ने की शिकायत

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने हेडमास्टर से सैनिटरी पैड की मांग की थी, लेकिन उसे लगभग एक घंटे तक कक्षा के बाहर खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया. इस घटना से छात्रा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गई. पिता ने इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग को लिखित शिकायत दी है.

जांच के आदेश

पिता की शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी नंदन ने कहा कि जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और स्कूल प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. महिला कल्याण विभाग और राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसे महिला अधिकारों के उल्लंघन का मामला बताया है.

Advertisements