वडोदरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सोसायटी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन मैसे दो छात्राये ड्राइवर की गलतसे गिरी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालांकि इस घटना में छात्र घायल हो गये.
राजकोट अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए गाइड लाइन की घोषणा की है. जिसमें आरटीओ विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर कार्रवाई करने को भी कहा गया है. हाल ही में वडोदरा पुलिस ने मतगणना के दिन स्कूल बसों की जांच कर इस संबंध में कार्रवाई की थी. इसके बाद स्थिति फिर जस की तस हो गयी है.
स्कूल शुरू होने पर बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन के पिछले दरवाजे से दो छात्रोंको ड्राइवर की गलती से नीचे गिर पड़े। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. यह सीसीटीवी किस सोसायटी का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन प्राथमिक जानकारी यह सामने आई है कि स्कूल वैन बागीखाना इलाके के स्कूली छात्रों को छोड़ने जा रही थी.
https://www.instagram.com/reel/C8gh3tFt7dw/?utm_source=ig_web_copy_link