Left Banner
Right Banner

लखनऊ में रेलवे अफसर की शादी के दिन घर पर मुंबई से पहुंची प्रेमिका, नहीं निकली बारात

लखनऊ में रेलवे अफसर की शादी के दिन मुंबई में रहने वाली प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. यहां तक उसने बारात भी नहीं आने दिया और दूल्हे को लेकर थाने पहुंच गई. जिसके बाद रात भर थाने पर पंचायत हुई. पूरा मामला मोहनलालगंज इलाके का है.

धूमधाम से हुआ था तिलक

रेलवे में रिटायर्ड अफसर की इंजीनियर बेटी का विवाह मोहनलालगंज इलाके में रहने वाले रेलवे के क्लास वन अफसर से तय हुआ था. शनिवार को तिलक धूमधाम से हुआ और रविवार को एक गेस्ट हाउस में बारात पहुंचनी थी. लेकिन जब बारात गेस्ट हाउस नहीं पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने पता किया.

इस दौरान पता चला कि लड़के की गर्लफ्रेंड जो मुंबई से सीधा लड़के के घर पहुंच गई थी और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा फिर प्रेमिका और लड़के पक्ष के लोग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे. पूरी जानकारी मिलने के बाद लड़की पक्ष के लोग भी थाने पर पहुंच गए लेकिन इस पूरे मामले पर अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है.

दोनों पक्षों में किसी ने नहीं दी है पुलिस में तहरीर

डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार के मुताबिक इस पूरे मामले पर किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, जैसे ही तहरीर दी जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि थाने पर सभी इकट्ठा हुए थे, जिसमें लड़की पक्ष था और लड़का पक्ष था. इसके अलावा एक लड़की भी थी जो अपने आप को वर पक्ष की प्रेमिका बता रही थी.

Advertisements
Advertisement