यूपी के हरदोई जिले में एक लड़के ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. गर्लफ्रेंड ने झगड़े के बाद लड़के को फोन और स्टेटस पर ब्लॉक कर दिया गया था. बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर फांसी के फंदे की रील पोस्ट करने के बाद फांसी लगाई है. गर्लफ्रेंड ने लड़के को मैसेंजर, व्हाट्सएप स्टेटस और कॉल्स तीनों जगह पर ब्लॉक कर दिया था. इसी से लड़का बहुत परेशान हो गया था और इंस्टाग्राम पर लंबे समय से दर्दभरी रील्स शेयर कर रहा था. जब उसकी उम्मीद टूट गई तो उसने इंस्टाग्राम पर ही फंदे की रील शेयर की और यह खौफनाक कदम उठा लिया.
पूरा मामला हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर 20 साल का प्रियांशु कुशवाहा एक लड़की से प्यार करता था. प्रियांशु कुशवाहा जिस लड़की से प्यार कर रहा था उसने कुछ दिन पहले ही उसे मोबाइल फोन और स्टेटस से ब्लॉक कर दिया था. लड़के के परिजनों ने बताया कि इसके बाद वह खोया खोया सा रहने लगा था. उसने बाद में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद परिजनों ने मृतक प्रियांशु कुशवाहा का फोन चेक किया तो उसमें घटना से जुड़ी कई चीजें सामने आई हैं.
इंस्टाग्राम चेक करने पर पता चला कि लड़का लंबे वक्त से दर्द भरे नगमे पोस्ट कर रहा है. एक रील में वह अपने खून से लड़की का नाम लिखता हुआ दिखाई पड़ रहा है. बेइंतेहा इश्क में गर्लफ्रेंड के द्वारा धोखा खाए प्रियांशु कुशवाहा ने आत्महत्या करने से पहले कई दिनों तक दर्द भरी रील पोस्ट की है. उसने इंस्टाग्राम पर फांसी के फंदे की रील पोस्ट करने के बाद फांसी लगाई है. आत्महत्या करने की पहले प्रियांशु कुशवाहा ने अपने स्टेटस और रील पर लिखा दोस्तों अलविदा.
मृतक प्रियांशु कुशवाहा के पिता ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था. उसकी बात फोन पर अक्सर उसी से हुआ करती थी. वह घर में भी काफी काम में हाथ बटाता था. कुछ दिनों से वह गुमसुम सा रहने लगा था. ज्यादातर एकांत में रहना पसंद कर रहा था. घटना के बाद यह पता चला है कि गर्लफ्रेंड उससे बात नहीं कर रही थी.
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवक का बाग में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया है. आत्महत्या करने वाले युवक ने करने से पहले रील में फांसी का फंदा पोस्ट कर अलविदा दोस्तों लिखा है. मामला प्यार मोहब्बत से जुड़ा है. मोबाइल फोन में प्राप्त सबूतों और पारिजनों द्वारा दी गई तहरीर के माध्यम से जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.