गर्लफ्रेंड ने की शादी की जिद, परेशान बॉयफ्रेंड ने खुद को ही किया किडनैप… पुलिस ने खोले चौंकाने वाले ‘राज’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने गर्लफ्रेंड के शादी के बनाए जा रहे दबाव से बचने से एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसे सुनकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया है. शादी से बचने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. इतना ही नहीं युवक ने अपने परिवार से 5 लाख फिरौती भी मांगी. अपहरण और फिरौती की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई है और उन्होंने इस पूरे राज का पर्दाफाश कर दिया है.

Advertisement

अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी गांव में रहना वाला हरिओम 2 जुलाई को घर से लापता हो गया. परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला सका. इसके बाद हरिओम के भाई ने अरविंद थाने में भाई के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई का किसी ने अपहरण कर लिया है और वह उससे व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 लाख की फिरौती मांग रह रहे हैं.

Ads

‘GF शादी के लिए बना रही थी दबाव’

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हो गई. थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम तुरंत मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने इस दौरान जांच करते हुए हरिओम को गुरुग्राम से दबोच लिया, जो कि वहां छिपकर रह रहा था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह उसके जवाबों से दंग रह गई. पुलिस पूछताछ में हरिओम ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है और वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. हालांकि, वह उससे शादी नहीं करना चाहता है.

आरोपी अरेस्ट

इसी से बचने के लिए वह घर से भागकर गुरुग्राम चला आया था और अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने व्हाट्सएप काॅल कर परिवार से 5 लाख की फिरौती भी मांगी. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

Advertisements