बेंगलुरु पीजी में युवती से दरिंदगी, नकाबपोश आरोपी पैसे लेकर फरार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। सुड्डागुंटेपल्या इलाके में स्थित एक महिला पीजी में नकाब पहने एक शख्स घुस आया और वहां सो रही युवती का यौन उत्पीड़न किया। घटना 29 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले चुपके से युवती के कमरे में घुसा। युवती को लगा कि उसकी रूममेट आई है, इसलिए वह दोबारा सो गई। इसके बाद आरोपी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और ताला लगा दिया। फिर उसने युवती के हाथ-पैर बांध दिए। जब पीड़िता को स्थिति का अहसास हुआ तो उसने जोरदार विरोध किया और आरोपी को लात मारी। बावजूद इसके आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और यौन उत्पीड़न किया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अलमारी से करीब 2,500 रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुड्डागुंटेपल्या पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी सुरक्षा व्यवस्था को पार करके पीजी के अंदर कैसे पहुंचा। यह घटना उन महिलाओं के लिए चिंता का विषय है, जो नौकरी या पढ़ाई के लिए पीजी में रहती हैं और इन्हें अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है।

इससे पहले भी इसी इलाके में आधी रात को एक युवती से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

यह मामला समाज और प्रशासन दोनों के लिए चेतावनी है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीजी और अन्य रिहायशी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की सख्त जरूरत है।

Advertisements
Advertisement