मध्य प्रदेश के दतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की से शादी करने से रोक दिया. प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और दूल्हे को उठाकर अपने साथ थाने ले गई. उसने उससे कहा कि प्यार मुझसे और शादी किसी और से ऐसा नहीं चलेगा. इसके बाद थाने में इस मामले पर कई घंटों तक मंथन किया गया, जिसे बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेली गांव है. यहां रहने वाले एक युवक सनी की शादी दो माह पहले तय की गई थी. गुरुवार शाम को उसकी बारात रक्सा के ढीमरपुरा गांव के लिए निकलने वाली थी. मंडप में विवाह की रस्में अदा की जा रही थीं. इसी दौरान उसकी प्रेमिका अपने रिश्तेदारों के साथ वहांं पहुंची.
लड़की ने दूल्हे को मंडप से जबरदस्ती उठाया
इसके बाद लड़की ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया औऱ उसे अपने साथ लेकर जाने लगी. सनी के परिवार वालों ने विरोध किया, लेकिन लड़की के तेवर के आगे उनकी एक चली. लड़की सनी को लेकर रक्सा थाने पहुंची. पीछे-पीछे परिवार वाले भी थाने पहुंचे. प्रेमिका ने थाने में की गई अपनी शिकायत में कहा कि सनी का वादा था कि वो उससे ही शादी करेगा, लेकिन अब वो किसी और से शादी कर रहा है, जबकि वो उससे प्यार करता है. लड़की कहा कि वो ये विवाह नहीं होने देगी. क्योंकि लड़का अब भी उससे ही प्यार करता है.
करा दी गई दोनों की शादी
साथ ही उसने धमकी दी कि अगर सनी ने किसी और से शादी की तो वो अपनी जान दे देगी. थाने में घंटों मामले पर मंथन चला. वहीं सनी ने भी माना की वो लड़की से प्यार करता है और उसकी इच्छा है कि लड़की से ही उसकी शादी हो. दोनों में 10 साल से प्रेम संबंध था. इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए सभी पक्षों ने आपसी समझौता किया. प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी कर दी गई.
लड़की देर शाम सनी को लेकर अपने दतिया स्थित अपने गांव चली गई. वहीं जिस लड़की से सनी की शादी होने वाली थी, उसकी शादी सनी के चचेरे भाई लकी से करा दी गई. इस तरह दोनों लड़कियों की शादी संपन्न हुई.