चलती कार में ड्राइविंग सीट पर ही प्रेमी की गोद में बैठ गई प्रेमिका, पुलिस ने लिया एक्शन

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में कार ड्राइव कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद है. कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर युवक और उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) अश्लील कृत्य करने लगते हैं. रोड पर चल रहे अन्य वाहनों पर सवार लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई की है. आरोपी युवक का नाम सूरज राजकुमार सोनी है. वह वो पेशे से सीए बताया जा रहा है. सूरज जब रोड पर कार ड्राइव कर रहा था, उसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड उसके पास ड्राइविंग सीट पर आकर अश्लील कृत्य करने लगी.

शहर की सड़क पर सरेआम की ऐसी हरकत

यह सब शहर की सड़क पर चलती कार में सरेआम हो रहा था. वहीं आसपास से गुजरने वाले वाहनों पर सवार लोगों ने देखा तो उनमें से कुछ ने इस मामले का वीडियो बना लिया. यह वीडियो शहर में तेजी से वायरल होने लगा, जिस पर लोग विरोध में तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे. वीडियो सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर कार के नंबर की मदद से उसके मालिक का पता लगाया.

पुलिस का कहना है कि कार ड्राइव करने वाला युवक सूरज पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उसकी गर्लफ्रेंड पेशे से इंजीनियर है. नागपुर के सीताबर्डी पुलिस थाने में सूरज सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ दर्ज मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements