उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहब्बत की अजब-गजब कहानी सामने आई, जहां एक लड़की ने थाने में प्रेमी संग शादी रचा ली. दरअसल, जिस वक्त लड़की प्रेमी संग शादी करना चाहती थी उस वक्त वह नाबालिग थी. ऐसे में उसने बालिग होने का इंतजार किया. बीते दिनों जैसे ही उसकी उम्र 18 साल हुई, वह प्रेमी से शादी के लिए उसके घर पहुंच गई.
जब लड़के के घरवालों ने विरोध किया तो लड़की और लड़का दोनों थाने पहुंच गए. क्योंकि, लड़का भी शादी के लिए तैयार था. आपबीती सुनने के बाद और प्रेमी जोड़े के बालिग होने के चलते पुलिसवालों ने उनकी थाने में ही शादी करवा दी. फिलहाल, इस कपल की शादी इलाके में चर्चा विषय बनी हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका की ये कहानी कानपुर के घाटमपुर में 2 जनवरी को सामने आई, जहां एक गांव की रहने वाली बबली का पड़ोस के गांव निवासी महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा चाहते थे और शादी करने की ख्वाहिश रखते थे. लेकिन बबली नाबालिग थी, इसलिए उसे डर था कि अगर शादी की तो पुलिस के पचड़े में फंस जाएंगे. ऐसे में प्रेमी की सहमति से बबली ने चुपचाप बालिग होने यानी 18 साल की होने का इंतजार किया.
बीते 31 दिसंबर को जैसे ही बबली बालिग हुई, प्रेमी महेश से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई. साथ में अपने कपड़े भी ले गई. हालांकि, महेश तो शादी के लिए तैयार था लेकिन उसके घरवालों ने इनकार कर दिया. इस पर प्रेमिका वहीं धरने पर बैठ गई. हंगामा बढ़ा तो मजबूर होकर महेश के घरवालों ने घाटमपुर पुलिस को बुला लिया.
जब मामला एसीपी रंजीत कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाया. गुरुवार को उनके बीच थाने में ही मीटिंग कराई गई. इस दौरान कपल शादी के लिए अड़े हुए थे. बबली तो जान देने तक को तैयार थी.
आखिर में कपल की जिद के आगे घरवाले हार गए और पुलिस ने भी दोनों को शादी की इजाजत दे दी. जिसके बाद थाने के अंदर बने मंदिर में कपल ने एक दूजे को फूलों की माला पहनाई और भगवान को साक्षी मानकर पति-पत्नी स्वीकार कर लिया. दोनों हंसी-खुशी अपने घर को चले गए.