बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत में गर्लफ्रेंड का खूनी खेल, दिलजीत को नए प्रेमी से मरवाया; दोनों गिरफ्तार

वाराणसी के जैतपुरा इलाके में 14 मार्च यानी कि होली की रात 32 वर्षीय युवक की गोली मार के हुई हत्या के मामले में चंदौली निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी और घटना की साजिश दिलजीत की गर्लफ्रेंड सरस्वती ने रची थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी हत्यारे और मृतक युवक की पूर्व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में डीएवी कॉलेज के पास दिलजीत उर्फ रंगोली नाम के युवक की होली की रात 11 बजे सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवती के नए प्रेमी ने प्रेमिका के पुराने प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसओजी और जैतपुरा पुलिस को लगाया गया था.

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

सरस्वती का नया प्रेमी और हत्या को अंजाम देने वाला 32 वर्षीय राजकुमार हत्या करने के बाद मुगलसराय में छिप कर रह रहा था. जलालीपुरा किसी काम से आया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड का खुलासा करने में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मृतक के हत्यारे राजकुमार को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या की मुख्य साजिशकर्ता दिलजीत की प्रेमिका 28 वर्षीय सरस्वती को भी वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया.

एक महीने पहले ही रची थी साजिश

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि राजकुमार के साथ सरस्वती के अफेयर में आने के बाद दिलजीत से सरस्वती संबंध खत्म करना चाहती थी, लेकिन दिलजीत ऐसा होने नही दे रहा था. राजकुमार की वजह से सरस्वती ने अपने प्रेमी दिलजीत से ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन दिलजीत अपने पहले प्यार को छोड़ना नहीं चाहता था. यही वजह थी कि उस शातिर लड़की ने अपने नए आशिक राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एक महीने पहले से प्लान भी बनाना शुरू कर दिया था.

सीने में दो गोली मारी थी

होली के दिन होली खेलने के बहाने से दिलजीत को सरस्वती ने बुलाया था. घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरस्वती का नया प्रेमी राजकुमार जो कि हेलमेट पहने हुए था, उसने दिलजीत के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे और नजदीकी अस्पताल ले गएं, जहां डॉक्टरों ने दिलजीत को मृत घोषित कर दिया.

Advertisements