रायबरेली : बहन के प्रेमी की ईंट पत्थर से कूंच कर निर्मम हत्या करने वाले एक आरोपी को मिल एरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस घटना में प्रयुक्त औजार बरामद कर जेल भेज दिया है.
मिल एरिया थाना क्षेत्र के उफरामऊ गांव निवासी एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.प्रेमी युगल के प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों घरों में आए दिन फसाद बना रहता था. बीती 7 दिसंबर को रात में प्रेमी को युवती के भाइयों ने धोखे से बुलाकर जैतूपुर मीरगंज गांव में ईंट पत्थर से कूंच कर निर्मम हत्या कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
और शव मृतक के लोडर में डालकर भदोखर थाना क्षेत्र में शारदा नहर की पटरी के पास झाड़ियां में लोडर सहित गिरा दिया. घटनास्थल से मिले साक्ष्य और मृतक के शरीर में पाए गए चोट के निशाने से पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.और हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्सीश शुरू की. छानबीन के दौरान पकड़े गए युवकों ने हत्या का राज खोल दिया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.जिनमें एक भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि दूसरे भाई राम लखन पुत्र रामधनी की पुलिस को तलाश थी. जिसे पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर जैतूपुर मीरगंज गांव के पास से दबोच लिया.
इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया पकड़ा गया युवक यह घटना का मास्टरमाइंड था. शव को ठिकाने लगाने के बाद दिल्ली निकल गया था. पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी.जिसे मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए अभियुक्त ने घटना कबूल की.और युवक की निशानदेही पर हत्या में शामिल औजार ईंट पत्थर बरामद कर जेल भेज दिया गया है.