गर्लफ्रेंड के घर वालों ने बॉयफ्रेंड से जबरन करवा दी शादी, बनाया अपना दामाद… लेकिन यहां बिगड़ गया मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रात के समय एक नाबालिग लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा. लेकिन उसे ऐसा करना भारी पड़ गया. जब वो गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा था तो कुछ गांव वालों ने उसे देख लिया. पहले तो लड़के को खूब पीटा. फिर लड़की से उसकी जबरन शादी करवा दी. लड़के के पिता को जब इसकी भनक लगी तो वो सीधा थाने पहुंचे. उन्होंने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

लड़के के पिता ने आरोपियों पर अपहरण कर जबरन बाल विवाह कराने का आरोप लगाया गया है. पुलिस किशोर और किशोरी को कस्टडी में ले लिया है. दोनों की काउंसेलिंग की जा रही है. दोनों की जबरन शादी करवाने वाले सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

आरोपितों में लड़की पिता का नाम भी शामिल है. मामला बरियारपुर थाना इलाके के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, बरियापुर के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र एक लड़के के साथ अफेयर चल रहा था. परवार वालों के मुताबिक लड़के की उम्र भी शादी के लायक नहीं है. दोनों के गांव में देर रात संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. दोनों को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी और दोनों को पकड़कर शादी करवा दी.

लड़की पक्ष के लोग फरार

इधर लड़के के पिता को इस मामले की जानकारी मिली तो वो सीधे थाना पहुंच गए. वहां बेटे को अगवा कर शादी जबरन शादी कराने की शिकायत दी. पुलिस जांच करने पहुंची तो लड़की पक्ष के लोग फरार हो गए. उन पर बाल विवाह का भी आरोप है. पुलिस दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया और थाने पर ले आई. इधर लड़के के पिता के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, जिसमें 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने कहा- लड़का-लड़की, दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनका काउंसलिंग कर रही है.

Advertisements
Advertisement