प्रेमिका के मैसेज ने तोड़ा दिल, युवक ने उठाया खौफनाक कदम..

‘आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है, आज से हमारे रास्ते अलग-अलग हैं…’ प्रेमिका पर जान छिड़कने वाले प्रेमी ने अपने मोबाइल पर जब ये मैसेज देखा तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाया और मौत को गले लगा लिया. घटना कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र की है. यहां एक आईटीआई छात्र ने अपनी प्रेमिका के व्हाट्सएप मैसेज से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 19 वर्षीय हिमांशु पांडेय के रूप में हुई है. हिमांशु फिटर ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. वो फाइनल ईयर का छात्र था. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisement

मृतक के बड़े भाई अनमोल पांडेय ने बताया कि हिमांशु पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, लेकिन उसने कभी अपनी समस्या किसी से साझा नहीं की. बड़े भाई के अनुसार, हिमांशु को इलाके की एक युवती ने प्रेम जाल में फंसा रखा था और उसी ने यह मैसेज भेजा, जिसके बाद हिमांशु ने यह घातक कदम उठा लिया.

मां ने कमरे में देखा बेटे का शव

हिमांशु अपने घर के कमरे में अकेले था. जब देर शाम उसकी मां पुष्पा पांडेय कमरे में गईं तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे से लटका पाया. घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

घटना की सूचना पर फजलगंज थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हिमांशु का मोबाइल कब्जे में लेकर युवती द्वारा भेजे गए मैसेजों की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या युवती के मैसेज आत्महत्या के लिए उकसाने की श्रेणी में आते हैं.

परिवार में छाया मातम

बड़े भाई अनमोल पांडेय, यूट्यूब पर धार्मिक कथाओं के वीडियो शूट करते हैं. उन्होंने बताया कि हिमांशु खुशमिजाज स्वभाव का था लेकिन पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान दिख रहा था. पिता मनोज पांडेय का 2024 में देहांत हो चुका था, जिससे परिवार पहले ही गमगीन था. अब इस घटना ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है.

पुलिस जांच में जुटी

फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रेम संबंध से जुड़ा मामला लग रहा है. पुलिस युवती से भी पूछताछ करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या यह आत्महत्या प्रेमिका के मैसेजों से प्रेरित थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.

Advertisements