वो खुशकिस्मत होते हैं जिनका प्यार मुकम्मल होता है. लेकिन हर कोई इतना खुशकिस्मत नहीं होता. अगर प्यार मुक्कमल न हो तो हमें आगे बढ़ जाना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग कभी भी पुराने प्यार से बाहर नहीं आते और कभी कबार खौफनाक कदम भी उठा लेते हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे अपनी गर्लफ्रेंड का ऐसा राज पता चल गया था जिसका सदमा वो बर्दाश्त न कर पाया.
मामला पहासू थाना इलाके के गांव फजलपुर का है. यहां रहने वाले 22 साल के अरुण ने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन किया. इससे उसकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर हालत को देखते हुए युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया. मृतक पालिटेक्निक करके कासिमपुर पावर हाउस में अप्रेंटिस कर रहा था. उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हालांकि, इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है.
गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से था परेशान
पिता देवदत्त ने बताया कि पड़ोस के गांव की युवती के साथ अरुण का प्रेम प्रसंग था. युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी. इससे अरुण डिप्रेशन में चला गया था. हमने उसे समझाने की लाख कोशिशें कीं. मगर वो हमेशा उदास रहता. हम नहीं जानते थे कि अरुण के दिमाग में क्या चल रहा है. गर्लफ्रेंड की शादी तय होने की बात से वो इतना टूट गया था कि आहत होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे अलीगढ़ स्थित वरूण अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस को नहीं मिली कोई भी तहरीर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.