​​​​​लड़कियों के काले कपड़े-दुपट्टा उतरवाया:आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा; टी-शर्ट लेने गई तो 2 मिनट की देरी से छूटा एग्जाम, लड़कों से बेल्ट-जूते निकलवाए

राजधानी रायपुर में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) शुरू हो चुकी है। रायपुर में 90 परीक्षा सेंटर बनाए गए है। सुबह 10:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल का गेट बंद कर दिया गया। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली। वे बाहर ही खड़े रहे। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।

Advertisement

एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले कड़ी जांच की गई। इस दौरान डार्क कपड़ा पहने आई युवती को एंट्री नही दिया गया। 2 मिनट देरी से पहुंची कैंडिडेट बाहर खड़ी रही। सेंटर के बाहर स्टूडेंट से बेल्ट भी उतरवाए गए। वहीं, काले रंग के कपड़े और दुपट्टा भी उतरवाया गया। बता दें कि 200 पद के लिए प्रदेश भर में 2 लाख 70 हजार अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे है।

बाजार नया शर्ट खरीदने चली गई थी

एक कैंडिडेट ने बताया की डार्क कलर का कपड़ा पहन कर आई थी जिसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। तब उसने बाजार से एक नई शर्ट खरीदी। वापस सेंटर आते तक 10:32 मिनट हो गए। जिसके बाद गेट बंद कर दिया गया, और अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

कुछ कैंडिडेट काले रंग के दुपट्टे और काले रंग के कपड़े में आए थे जिसके बाद उनसे काले दुपट्टे उतरवाए गए और काले रंग का कपड़ा भी बदलवाया गया।

परीक्षा की गाइड लाइन पहले ही तय थी

बिलासपुर में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद व्यापम ने अपने सभी परीक्षाओं को लेकर कड़े नियम बनाए हैं, गाइड लाइन में बताया गया था कि एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर बैन है। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया था।

एग्जाम सेंटर में लगाए जा रहे जैमर

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी की जाएगी।

महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के अंतिम आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना वर्जित होगा।

इन चीजों को ले जाने की मनाही

  • परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा।
  • अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना जरूरी है।
  • मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर बैन
  • बेल्ट, पर्स, गहने (कान के आभूषण सहित) परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं।
  • काले रंग के कपड़े पहनकर ना जाए।

इन दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य

  • परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त ओरिजिनल पहचान पत्र वोटर आई ,आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त मार्कशीट) साथ लाना अनिवार्य है।
  • फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।

प्रदेश भर में 900 सेंटर

बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में 200 पदों के लिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 33 जिलों में एक साथ आयोजित की गई है। प्रदेश में कुल 900 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा संचालित की गई है।

Advertisements