जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहीं छात्राएं: पन्ना के करही गांव के स्कूल के चारों ओर भरा पानी, नहर-तालाब के बीच से होकर जा रहे

पन्ना : जिले के पवई से चार किलोमीटर दूर स्थित करही गांव के शासकीय हाई स्कूल के छात्रों को रोज जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा है. स्कूल के चारों तरफ पानी भरा है। नहर का पानी तालाब में जा रहा है। बच्चों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है.

Advertisement

 

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि नहर टूटने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. शिक्षकों को बच्चों को हाथ पकड़कर पानी पार कराना पड़ता है। क्षतिग्रस्त सड़क से छात्रों और शिक्षकों दोनों को खतरा है. पवई खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। बारिश के मौसम में यह समस्या तीन महीने तक रहेगी.

 

 

छात्रा तरीका सिंह परिहार ने बताया कि माता-पिता ने स्कूल आने से मना किया है. फिर भी वह पढ़ाई के लिए जोखिम उठाकर आ रही हैं.उन्होंने प्रशासन से रास्ता बनवाने और नहर की पुलिया के निर्माण की मांग की है.

 

गांव के पूर्व सरपंच गुड्डू राजा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक तरफ गहरा तालाब और दूसरी तरफ नहर है। बच्चों के बह जाने का खतरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की है. नहर एक साल से क्षतिग्रस्त है. बोरी बांध टूटने से समस्या और बढ़ गई है.

Advertisements