‘वार्डन के पति और बेटे करते हैं गंदा काम’, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने दर्ज कराई FIR

महिलाओं के साथ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन हो रही घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर महिलाएं कहां सुरक्षित हैं? इन घटनाओं से जुड़ा ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी से आया है, जहां छात्राओं के साथ उनके हॉस्टल में अश्लील हरकतें की जाती हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि इन अश्लील हरकतों के पीछे आरोप हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात वार्डन के पति और बेटे पर लगाया गया हैं.

छात्राओं ने कहा है कि वार्डन के पति और बेटे अपने-अपने पहचान के लोगों के साथ हॉस्टल में जबरन घुस जाते हैं और उनके साथ गंदी हरकतें करते हैं. ये मामला कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है. अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने निवाड़ी के डीएम और डीसीपी से इसकी शिकायत की है. शिकायत के बाद के बाद मौके पर अधिकारियों को देखकर हड़कंप मच गया. हॉस्टल की हर छात्रा का बयान लिया गया, जो इस मामले का शिकार है. जिलाधिकारी के आदेश पर इस मामले में पूछताछ करके जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

हॉस्टल में जबरन घुस जाते हैं लोग

छात्राओं ने हॉस्टल में वार्डन के पति और बेटे की करतूत का खुलासा किया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि हॉस्टल में बाहरी लोगों के आने पर रोक होने के बावजूद भी वार्डन के पति और बेटे समय-समय पर यहां आ जाते हैं. उनके साथ कई बार और लोग भी हॉस्टल में एंट्री कर लेते हैं, जिससे उन्हें वहां रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने अश्लील हरकत में शामिल होने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement