40 हजार दो, तभी मिलेगा शव: अस्पताल ने लाश को बनाया बंधक, मां ने जमीन बेचकर चुकाया पैसा…

झारखंड के देवघर में शर्मनाक घटना सामने आई है. देवघर में आर्थिक स्थिति न ठीक होने के कारण एक मां अपने बेटे का अस्पताल से शव लेने के लिए जमीन बेचनी पड़ी. सड़क हादसे में जख्मी मोहनपुर के चकरमा गांव निवासी कन्हैया कापरी की इलाज के दौरान कुंडा के मेधा सेवा सदन में शुक्रवार को मौत हो गई. इस दौरान इलाज का 40 हजार का बिल बना. हालांकि परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, नतीजतन बिल नहीं दे पाए तो अस्पताल में लाश को बंधक बना लिया. ऐसे में परिवार वालों को जमीन बेचकर और चंदा कर अस्पताल में रुपये दिए और शव को लिया.

Advertisement

शव लेने के लिए बेच दी अपनी जमीन

कन्हैया को अस्पताल में 1 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी बीना देवी के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे कन्हैया कुमार कापरी का शव लेने के लिए अपनी जमीन बेच दी. बीना ने कहा कि मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बेटे को इलाज के लिए कुंडा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. हालांकि पूरी कोशिश के बावजूद इलाज सफल नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई.

 

Advertisements