झारखंड के दुमका जिले में दहेज में ट्रैक्टर न मिलने से नाराज दामाद ने ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गोविंदपुर गांव के कदिया टोला से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रविंद्र कापरी अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद उससे मिलने के लिए कदिया टोला पहुंचे थे. पिता जैसे ही अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, वैसे ही दामाद सुधीर यादव और ससुर के बीच दहेज में ट्रैक्टर न देने को लेकर विवाद शुरू हो गया.
ट्रैक्टर को लेकर ससुर की हत्या
दरअसल, ससुर रविंद्र कापरी के पास तीन ट्रैक्टर हैं, दामाद सुधीर ससुर से एक ट्रैक्टर दहेज के तौर पर मांग रहा था. हालांकि, ससुर दामाद को ट्रैक्टर देना नहीं चाहता था. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. गुस्से में आकर दामाद ने ससुर रविंद्र को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद रविंद्र को देवघर के सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया
घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए ससुर की हत्या के आरोप में सरैयाहाट थाने की पुलिस ने दामाद सुधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.