Left Banner
Right Banner

‘होली की शुभकामनाएं दें मुबारकबाद नहीं’, बोले देवकीनंदन ठाकुर महाराज, कहा- मुबारकबाद बोलने से मिलावट हो जाती है

आज देशभर में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. देशभर में लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही रंगों के इस त्योहार का आनंद उठा रहे हैं. इस समय श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में तो होली की धूम है. देश-विदेश से भक्त मथुरा पहुंचकर ब्रज की होली का आनंद उठा रहे हैं. ब्रज में लोग रंगों से सराबोर हैं. सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है.

वहीं देश के प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि होली की शुभकामनाएं दें, न कि मुबारकबाद, क्योंकि मुबारकबाद बोलने से मिलावट हो जाती है. ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि होली का त्योहार नशे का त्यौहार नहीं है. होली पर नशा और दिवाली पर जुआ खेलना यह हमारे सनातन में नहीं है.

सनातन बोर्ड का गठन जरूरी

इस होली पर हमको धर्म की रक्षा करने की शपथ लेनी चाहिए. ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम हजारों वर्ष तक इसी तरह अपनी होली मनाते रहें, इसके लिए जरूरी है कि सनातन बोर्ड का गठन हो और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जगह पर बनी मस्जिद को हटाया जाए. ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि होली पर किसी तरह से भी माहौल खराब नहीं होगा. जब तक ऐसी सरकार रहेगी, कोई भी माहौल खराब नहीं कर सकता.

जो राम और कृष्ण को नहीं मानते, भक्तों पर रंग न डालें

ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जो भगवान श्रीकृष्ण और राम को न मानते हों, वह भक्तों पर रंग न डालें. ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि रमजान एक महीने का है और होली एक दिन की. भाईचारे की बात करते हैं तो एक दिन की सहनशीलता भी रखनी चाहिए. यदि कोई बच्चा गलती से रंग डाल दे तो उसको लेकर बुरा न माने और न ही कोई उपद्र करें.

Advertisements
Advertisement