“मेरी मां को इंसाफ दो!” – जबलपुर SP ऑफिस में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर दी जान देने की धमकी

जबलपुर : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेटा अपनी मां हीरा बाई चौधरी की हत्या के मामले में ग्रामीणों के साथ पहुचा, बेटे ने ढाई घँटे के बाद भी सुनवाई न होने के चलते अचानक आक्रोशित होते हुए अपने आप पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.

क्या है मामला

जबलपुर के घुंसौर गांव में 8 महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मामले में अब तक आरोपियों गिरफ्तार नहीं किया गया हैं. जिससे आक्रोशित परिजन ने एसपी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान परिवार के एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. युवक को देख पुलिस कर्मी पहुंच गए और युवक को किसी तरह बचा लिया.

 

परिजनों का कहना था कि हत्या के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. बीते दिन उन्होंने फिर मारपीट की और वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शहपुरा थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है. अब आत्महत्या ही एक रास्ता बचा है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी संपत उपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द न सिर्फ हीरा बाई के हत्यारे पकड़े जाएंगेए बल्कि बीती रात को जिन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की हैए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

बताया गया है कि शहपुरा के घंसौर गांव में रहने वाली हीराबाई चौधरी उम्र 45 वर्ष की 8 दिसंबर 2024 को रात करीब डेढ़ बजे धारदार हथियारों से लैस 3 बदमाश आए और हीराबाई के सिर और गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 7 वार होने से उसने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात वाली रात पति मुन्ना लाल चौधरी घर पर नहीं था, वह जबलपुर गया था.


इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने युवक को पकड़ लिया. जहा मौके पर पहुँचे वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित युवक की शिकायत लेते हुए जल्द ही मामले में आरोपियो को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया. जहा आपको बता दे की घंसौर में बीते 10 दिसम्बर को घर मे घुसकर महिला की गला रेतकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी।जिसपर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया था.

 

 

वही इतने महीने होने के बावजूद आरोपियो का सुराग नही लगने पर आज मृतिका का बेटा और स्थानीय ग्रामीण एसपी आफिस गुहार लेकर पहुँचे इस दौरान करीब ढाई घंटे सभी एसपी से मिलने का इंतजार करते रहे।वही एसपी संपत उपाध्यय के न मिलने से ग्रामीणों और मृतिका के बेटे में आक्रोश व्याप्त हो गया.


जहा मृतिका के बेटे ने अपने साथ बोतल में लाये हुए पेट्रोल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा. इस दौरान मौके पर पुलिस बल ने युवक को पकड़ लिया।जहा शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों ने लेते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही है. वही मृतिका के बेटे और ग्रामीणों का कहना है की हत्या करने वाले आरोपियो की नामजद रिपोर्ट के बावजुद पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।जहा आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दी रहे है और पूर्व में भी उनके द्वारा मारपीट की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की.

Advertisements