उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के शिवराजपुर क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक को सिर्फ इतना कहने पर कि उसका आटा पिसाई का उधार पैसा लौटा दिया जाए, दो दबंग भाइयों ने बुरी तरह पीट दिया। आरोपियों ने युवक पर जातिसूचक गालियां भी कसीं और लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित युवक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो आटा चक्की चलाता है। सुधीर ने अपने ग्राहकों से करीब 6000 रुपये की बकाया राशि मांगी थी। इस पर आरोपी मनोज सिंह और मोहित सिंह चंदेल भड़क गए और रास्ते में रोककर उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद सुधीर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सुधीर ने बताया कि वह लगातार दो दिन से थाने और चौकी के चक्कर काट रहा है, लेकिन न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी। उसने चौकी इंचार्ज पर भी दबाव में आने और आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया।
पीड़ित ने यह भी कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। सुधीर का कहना है कि दोनों आरोपी प्रभावशाली और संपन्न परिवार से आते हैं, जिसके चलते कई लोग उनके समर्थन में खड़े होकर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। यही वजह है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा है। कई लोगों का मानना है कि पुलिस की ढिलाई के कारण दबंगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।
थानाध्यक्ष शिवराजपुर वरुण शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच चल रही है। लेकिन सवाल यह है कि जब तक जांच पूरी होगी, तब तक क्या पीड़ित को इंसाफ मिलेगा या फिर दबंगों का डर उसके सिर पर मंडराता रहेगा।