रुपया दो, नाम हटाओ’ – वायरल ऑडियो ने उड़ा दी समस्तीपुर पुलिस की नींद, ASI सस्पेंड

बिहार समस्तीपुर : जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने 1लाख 20हजार रुपए घुस मांगने के वायरल ऑडियो का जांच कराते हुए दोषी पाए गए लरझाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध कुमार को किए निलंबित बताते चले कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर एसपी अशोक मिश्रा ने वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए रोसड़ा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार को जांच के आदेश दिये.

 

सर्किल इंस्पेक्टर ने एसपी के निर्देश पर जांच पड़ताल में जुट गए जहां उक्त वायरल ऑडियो प्राथमिक जांच में सही पाया गया. जांच की सूचना SP अशोक मिश्रा को दी गई.

वहीं एसपी ने कारवाई करते हुए लड़झाघाट थाना में पदस्थापित ASI सुबोध कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, उक्त ASI के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने की बात बताई गई है. बताते चलें कि जिले के लड़झाघाट थाना क्षेत्र के एक केस में नाम हटाने के नाम पर सुबोध कुमार सिंह ने किसी एक व्यक्ति से फोन पर 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग किए.

 

जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में मचा दी खलबली. किसी भी पुलिस पदाधिकारी द्वारा गलत किया जाएगा वो बक्शे नहीं जाएंगे, रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल मामले के आरोपी ASI सुबोध सिंह पर विभागीय कारवाई होगी SP अशोक मिश्रा

Advertisements
Advertisement