Vayam Bharat

5 करोड़ दो या मंदिर में मांगो माफी… सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को भले ही बढ़ा दिया गया हो, लेकिन उन्हें बार-बार मिल रही धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है. एक बार फिर उन्हें धमकी मिली है. दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है.

Advertisement

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. इस मैसेज में लिखा गया है कि हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान के नाम पर आए इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी आधी रात को मिली. पुलिस के मुताबिक, कल (सोमवार) आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने जब यह मैसेज पढ़ा, तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिल पाई. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. ऐसा ही कुछ 5 दिन पहले भी हुआ था. दरअसल 30 अक्टूबर को भी एक अज्ञात शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेजा था. साथ ही 2 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. इस दौरान कहा गया था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे.

फिलहाल सलमान खान को मिली धमकी के मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. साथ ही जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था, उसको भी ट्रेस किया जा रहा है.

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनकी सुरक्षा को टाइट कर दिया है. लेकिन धमकी भरे मैसेज रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान को भी धमकी मिल चुकी हैं. इन धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी लेते दिखाई दिए हैं. वहीं इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

इस वक्त सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग करने हैदराबाद गए हुए हैं. जहां उनका रश्मिका मंदाना के साथ एक स्पेशल सीक्वेंस शूट होना है, जिसे खत्म करने के बाद वो वापस मुंबई आएंगे.

Advertisements