‘वासगीत पर्चा दो या सड़क पर उतरेंगे!’ – 394 परिवारों ने सौंपा आवेदन, उठाई हक की आवाज

बिहार समस्तीपुर : पंकज बाबा की रिपोर्ट: दरभंगा जिले के चिंगड़ी सिमराहा पंचायत के 394 भूमिहीन परिवारों ने वासगीत पर्चा (आवासीय भूमि पत्र) के लिए अंचल कार्यालय कुशेश्वरस्थान में आवेदन जमा किया.समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में ग्राम सिमराहा टोला आकोनमा स्थित उनके निजी आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों की समस्याओं को सुना गया और आवेदन एकत्र कर अंचलाधिकारी को सौंपा गया.

 

 

त्रिभुवन कुमार ने कहा, “चिंगड़ी सिमराहा पंचायत में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं.सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना होगा.”

 

इस मौके पर NSUI दरभंगा जिलाध्यक्ष दिलखुश कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं राजस्व भूमि सुधार मंत्री के निर्देशानुसार हर भूमिहीन परिवार को भूमि एवं पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है.हम जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं.”

 

आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने जनता दरबार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जनता दरबार का उद्देश्य सिर्फ आवेदन जमा करना नहीं है, बल्कि सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुँचाकर आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है.”

 

समाजसेवी सुशील कुमार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी इस तरह के जनता दरबार लगाने की अपील की और कहा कि “तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक हर गरीब परिवार को उसका हक नहीं मिल जाता.”

 

वहीं आवेदक हरेराम राम ने व्यथा व्यक्त करते हुए कहा, “आज भी कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में 40-50 प्रतिशत दलित, महादलित एवं पिछड़े वर्ग के पास रहने के लिए भूमि नहीं है.सरकार की घोषणाएं केवल कागजों और मीडिया की सुर्खियों तक सिमट कर रह गई हैं.”

 

जनता दरबार में आए सभी 394 परिवारों के आवेदन की मूल प्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान के कार्यालय में समर्पित की गई है.समाजसेवियों ने आश्वासन दिया कि यह पहल भविष्य में भी जारी रहेगी और भूमिहीनों की आवाज को सरकार तक पहुँचाने के लिए संघर्षरत रहेंगे.

Advertisements