‘दिल दें, OTP नहीं…’, फिल्मी अंदाज में यूपी पुलिस ने कहा- कहीं आपका ‘Saiyaara’ स्कैमर ना निकल जाए

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज में साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट किया है. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब ‘I Love You’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये रह जाएगा!”

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि ऑनलाइन रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक हो सकता है. प्यार दें, भरोसा करें, लेकिन अपनी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, किसी से भी साझा न करें. कहीं आपका सैयारा साइबर ठग ना निकल जाए.

फिलहाल, प्रदेश की पुलिस का ये संदेश वायरल हो गया है, जिसमें #SaiyaaraSeSavdhaan और #CyberSafeRaho जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या किसी अंजान व्यक्ति को OTP देने से पहले दो बार जरूर सोचें.

पुलिस के इस रचनात्मक पोस्ट का सार है- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. इसलिए अगर कभी ऐसा कोई संदेहास्पद मामला सामने आए, तो तुरंत 112 या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें. यूपी पुलिस तत्काल उसकी मदद करेगी. साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए अलग थाने भी खोले गए हैं.

वहीं, पुलिस के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लोगों को समझाने का ये तरीका शानदार है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस के बाद अब उतर प्रदेश पुलिस का क्रिएटिव अंदाज. पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने अपनी आपबीती भी लिखी. कुल मिलाकर इसपर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

गौरतलब है कि ‘सैयारा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक चर्चित फिल्म बन गई है. इसका क्रेज पूरे देश में फैला हुआ है. पहले चार दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म का क्रेज इस कदर है कि फैन्स थियेटर्स में रोते-गाते-झूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूपी पुलिस ने सोचा कि इस फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए. इसी के चलते उसने क्रिएटिव पोस्ट किया.

Advertisements