उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले में जमुनहा के बंदरहा बाबा कुटी के पास पलटी बुलेरो. मल्हीपुर क्षेत्र के मधवापुर भिनगा मार्ग पर बंदरहा बाबा कुटी के निकट सोमवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई. घटना में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी मल्हीपुर से जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया.
ग्राम पूरेअधारी के मजरा गुलहरिया निवासी दीपू (20) पिकअप से अपने सहयोगी नरायन मिश्रा (19) के साथ पानी के पाउच की सप्लाई करने मल्हीपुर गया था. वहां से लौटते समय मधवापुर भिनगा मार्ग पर बंदरहा बाबा कुटी के पास सामने से आ रही बाइक को साइड देने के चक्कर में पिकअप मार्ग किनारे खड्ड में पलट गई.
चालक दीपू ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन खलासी नरायन मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों नें एंबुलेंस से घायल को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर.