अयोध्या : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर एक नई पहचान हासिल की है.योगी सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी “शीशे की भूलभुलैया” का उद्घाटन किया.
उद्घाटन समारोह
राम पथ पर बेनीगंज स्थित जलकल कार्यालय में बने इस अनोखे स्थल का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया.
विशेष थीम:
भूलभुलैया का डिज़ाइन माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है.मिरर इमेज तकनीक का यह बेहतरीन उदाहरण श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है.
प्रवेश शुल्क
अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर मुफ्त प्रवेश.
अन्य दिनों में टिकट शुल्क: ₹25 प्रति व्यक्ति.
10 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त प्रवेश.
स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए टिकट: ₹15.
विद्यालय समूह बुकिंग पर 50% की छूट.
पर्यटन में बढ़ोतरी:
शीशे की भूलभुलैया न केवल अयोध्या के स्थानीय नागरिकों, बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बन गई है.यह अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
अयोध्या में बना यह अनूठा स्थल मनोरंजन के साथ-साथ शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी उजागर करता है.श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह नया साल मनाने का बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.