Left Banner
Right Banner

सिर पर गिलास, जमाल कुडू पर डांस… बॉबी देओल को पंजाब की गलियों से कैसे मिला था ये आइडिया?

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के चर्चे कई जगह हुए, फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म के गाने से लेकर इसके डायलॉग तक काफी फेमस हुए. इस फिल्म से बॉबी देओल ने बहुत लंबे समय के बाद वापसी की और उनकी ये वापसी बहुत कमाल की थी. ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने विलन का किरदार निभाया है, जिसके लिए उनको बहुत सराहना मिली, इसके साथ ही एक्टर का एक डांस भी बहुत पसंद किया गया.

एनिमल’ में ‘जमाल कुडू’ गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ, जिसकी वजह उसमें बॉबी देओल का डांस था. एक वक्त पर एक्टर का डांस मूव्स चर्चा का विषय बन गया. हाल ही में बॉबी देओल ने भी इस डांस के बारे में बात करे हुए खुलासा किया है कि इसकी प्रेरणा उनकी बचपन की यादों से जुड़ी हुई है. बॉबी देओल ने बताया कि पहले वो इस गाने पर नॉर्मल डांस कर रहे थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उनसे कहा कि जिस किरदार को वो निभा रहे हैं, उसके लिए कुछ अलग होना चाहिए.

बचपन में देखा था ये डांस मूव

बॉबी देओल ने बताया कि जब ‘जमाल कुडू’ की शूटिंग होने वाली थी, तो उन्होंने डायरेक्टर को बताया कि वो कोरियोग्राफर के साथ डांस नहीं कर पाएंगे. इसके बाद उन्होंने खुद इस पर डांस करना शुरू कर दिया, लेकिन जब संदीप ने कुछ अलग मांगा तो उसके बाद बॉबी ने फिल्म के अपने को-स्टार सौरभ सचदेवा से इस बारे में डिस्कस किया. एक्टर ने बताया कि बचपन में जब वो छुट्टियों में पंजाब जाते थे, तो वहां आदमी शराब पीते हुए गाने पर ऐसे ही डांस करते हुए अपने सिर पर बोतल या गिलास रख लेते थे.

एक्सपेरिमेंट ने कर दिया कमाल

बॉबी ने बताया कि उसी वक्त को याद करते हुए उन्होंने इस गाने में उसका इस्तेमाल करने का सोचा. हालांकि, खुद उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका ये एक्सपेरिमेंट इतना कमाल कर जाएगा. ‘जमाल कुडू’ फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री हुई थी. ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के साथ रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर जैसे बेहतर एक्टर शामिल थे.

Advertisements
Advertisement