गोवा के समुद्र तट पर मंगलवार तड़के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई. यह झगड़ा एक हट में हुआ. एक पक्ष के लोग उस वक्त शराब के नशे में चूर थे. इस झगड़े में आंध्र प्रदेश के 30 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई.
गोवा पुलिस ने इस घटना के बारे में पीटीआई को बताया कि उत्तरी गोवा जिले के कलंगुट इलाके में हुई, इस घटना के सिलसिले में हट में काम करने वाले 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की छानबीन जारी है.
गोवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों के एक समूह ने हट में खाना मांगा, जबकि झोपड़ी के मालिक ने उन्हें बताया था कि रसोई बंद है. उन्होंने बताया कि इसके बाद एक पर्यटक ने झोपड़ी में काम करने वाली एक महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और बहस हाथापाई में बदल गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पर्यटक रवि तेजा के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया. जिसकी वजह से उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में कलंगुट पुलिस ने नेपाल के रहने वाले झोपड़ी में काम करने वाले कमल सोनार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी मालिक समेत दो अन्य लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. नए साल के जश्न से पहले गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है.