गोवा के उत्तर-पश्चिम समुद्र में पिछले सप्ताह भारतीय नौसेना की एक पनडुब्बी और मछली पकड़ने वाली नाव में टक्कर हो गई थी. इस टक्कर के बाद मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार 11 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था. वहीं, 2 लोग लापता हो गए थे. इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. वहीं, नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लापता हुए दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
मछली पकड़ने वाली नाव का नाम मार्थोमा था और इसमें 13 लोगों का दल सवार था. गोवा के तट से 70 समुद्री मील दूर मार्थोमा भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गई. टक्कर के कारण मछली पकड़ने वाली नाव डूब गई. जहाज पर सवार 11 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो सदस्य लापता हैं. वहीं, तलाशी अभियान के दौरान गोवा तट के पास अरब सागर से दोनों के शव बरामद किए गए.
नाव के मलबे के पास मिला दोनों सदस्यों के शव
नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और ओएनजीसी की संयुक्त टीम ने लापता दोनों सदस्यों की तलाश में एक सप्ताह तक तलाशी अभियान चलाया. सबसे पहले नाव का मलबा मिला. ओएनजीसी की मदद से चालक दल ने नाव के मलबे के पास समुद्र तल से दोनों चालक दल के सदस्यों के शव बरामद किए. इन शवों को अधिकारियों को सौंप दिया गया है. वहीं नौसेना भी इस घटना के कारणों की जांच करेगी.
21 नवंबर को पनडुब्बी से टकराया था नाव
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त अभियान में लापता चालक दल के सदस्यों के शव गुरुवार को नाव के मलबे के पास समुद्र तल से बरामद किए गए. उन्होंने कहा, ‘यह नाव 21 नवंबर को भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकराने के बाद डूब गई थी. उसी दिन भारतीय नौसेना के जहाजों ने 13 में से 11 लोगों को बचा लिया था, जबकि दो लोग लापता थे.’