बकरी बनी चारा और शिकारी फंसा जाल में, बहराइच में वन विभाग ने पकड़ा खूंखार तेंदुआ

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के भैंसाही गांव में बीते शुक्रवार को तेंदुए के हमले में एक मासूम बालक की मृत्यु हो गई थी इसके पश्चात तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजरा भी लगाया गया था एक दिन बाद ही वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिल गई है.

Advertisement

पूरा मामला सुजौली रेंज के भैसाही गांव का है जहां पर 2 दिन पहले तेंदुए के हमले में विक्की पुत्र विशाल उम्र 4 वर्ष की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी तेंदुआ बालक को घर से उठाकर गेहूं के खेत में घुस गया था इस दौरान काफी देर ढूंढने के बाद ग्रामीणों को विक्की का शव गेहूं के खेत में मिला था.

 

सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण और प्रधान राजेश गुप्ता की मांग पर वन विभाग के द्वारा गांव में मौजूद बगिया के पास में पिंजरा लगाया गया था पिंजरे के अंदर बकरी भी बांधी गई थी पहले दिन वन विभाग को सफलता नहीं मिले लेकिन दूसरे दिन रविवार की शाम 7 बजकर दस मिनट पर तेंदुआ बकरी के शिकार बनाने के चक्कर में पिंजरे में आ फंसा.

मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने तत्काल रेंज कार्यालय पर सूचना दी इस दौरान सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई मौके पर पहुंचे वन कर्मियों और सुजौली पुलिस के द्वारा पूर्ण सुरक्षा में तेंदुए को ट्रैक्टर पर लादकर कतर्नियाघाट में ले जाया गया है जहां पर तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंगल में छोड़ा जाएगा.

Advertisements