कई बार कुछ प्रोब्लम ऐसे होते हैं, जिन्हें हम लोग काफी छोटा समझते हैं, लेकिन ये छोटी समस्या आगे चलकर काफी बड़ी हो जाती है. जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से सामने आया है. इस इलाके में इस समय ऐसा कुछ हुआ कि ये शहर सारी दुनिया में सुर्खियों में आ गया है और इसका कारण है दो बकरे! जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इन्हें उठाकर जेल में डाल दिया गया.
इन बकरों की गलती सिर्फ इतनी है कि इन्होंने आस-पास चल रहे लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया. शुरुआत में तो लोगों को लगा कि ये उनसे मस्ती कर रहे हैं, हालांकि ऐसा नहीं था. जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. हैरानी की बात तो ये कि इन बकरों ने अपनी सींगों से ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि पुलिस को भी भगा-भगाकर परेशान कर दिया और उनके पसीने छुड़ा दिए. पुलिस के सामने भी बकरों ने ऐसा हंगामा मचाया कि उनसे बचना मुश्किल साबित हो रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्या कहा पुलिस ने?
अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बकरों की ये जोड़ी एनिमल शेल्टर को छोड़कर भाग आए हैं और अपने गुस्से में उन्होंने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होने लगी. इन बकरों को आम से लेकर खास हर आदमी ने रोकने की बराबर कोशिश की लेकिन वो इतने ज्यादा एग्रेसिव थे कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. आम जनता ने परेशान होकर ऐसे में पुलिस को बुलाया और उन्हें पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई. हालांकि ये जितना आसान समझा जा रहा था उतना आसान था नहीं!
हालांकि अंत में केंट पुलिस डिपार्टमेंट ने काफी मशक्कत के बाद इन बकरों को पकड़ लिया और उन्हें जेल में डाल दिया गया. जिसकी फोटो भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर कर की. अगर आप इन्हें देखेंगे तो तो बिल्कुल भेड़ जैसे नजर आ रहे हैं. पुलिस इन बकरों को लेकर ये कह रही है कि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये बकरे कहां से छूटकर यहां आए हैं, लेकिन इन बकरों ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है. अब भले ही दिखने में आपको ये काफी ज्यादा क्यूट लग रहे हो लेकिन ये काफी एग्रेसिव है. फिलहाल इन्हें गाड़ी में बंद करके काउंटी एनिमल शेल्टर में छोड़ा गया है, जहां इनके मालिक को ढूंढा जा रहा है.