हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए गठित SIT की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को SDM, CO और चार अन्य को निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट में घटना के पीछे बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया गया है. इसके साथ ही नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को SIT ने क्लीन चिट दे दी है. बाबा को क्लीन चिट मिलने के बाद अनुयायियों में खुशी का माहौल है.
नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के अनुयायियों का कहना है कि बाबा परमात्मा हैं. परमात्मा को कोई भी सजा नहीं हो सकती है. अनुयायियों में एक महिला ने कहा, मेरी बेटी मरी हुई पैदा हुई हुई थी लेकिन बाबा की छवि आने के बाद में वो जिंदा हो उठी. मेरा बेटा अंधा था. बाबा के आश्राम का नल का पानी उसकी आंखों में डालने के बाद अब वो पढ़ने जाता है. उसे दिखता भी है.
एक अन्य अनुयायी महिला ने कहा, मेरा नाती भी बीमार था लेकिन नल का पानी पीने के बाद वो सही हो गया. SIT की रिपोर्ट में भगदड़ के लिए आयोजकों को जिम्मेदार माना गया है. साथ ही दावा किया गया है कि आयोजकों ने भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. रिपोर्ट में जिला प्रशासन की भी जवाबदेही तय की गई है. इसमें कहा गया है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.