“भगवान! जब तक फसल न कटे, कोई न मरे…” — श्मशान घाट पर कब्जे से कांप उठा गांव

श्योपुर : दबंगों ने आतंक मचा दिया.जबरदस्ती श्योपुर के शंकरपुर गांव के श्मशान घाट पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया. मरघट की जमीन पर दबंगों ने धान की फसल उगा दी.लोग अंतिम संस्कार करने को मोहताज रहे। बुजुर्ग की मौत के बाद लोगों का सब्र टूटा.दबंगों के आतंक से परेशान लोगों ने चुप्पी तोड़ी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने गांव वालों को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है.

भगवान से प्रार्थना 

फसल कटने तक किसी की मृत्यु न हो जानकारी के मुताबिक,श्योपुर ब्लॉक के शंकरपुर गांव में दबंगों ने पंचायत की जमीन पर बने शमशान घाट पर कब्जा कर लिया है.मरघट की जमीन पर दबंगों ने धान की फसल भी उगा दी.दबंगों के खौफ में जी रहे गांव वालों ने भगवान से प्रार्थना करना शुरू कर दिया कि जब तक फसल न कट जाए गांव में किसी की मृत्यु न हो.क्योंकि दबंगों से बहस करने में सभी को डर लगता है.

 

बुजुर्ग जुगराज मीणा की मौत के बाद टूटा सब्र का बांध तो लोगों को मजबूरी में धान की खड़ी फसल के बीच से शव ले जाना पड़ा.अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित स्थल पर फसल के बीच लोगों ने डर और दशहत के साथ अंतिम संस्कार किया, ताकि फसल को किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे, लेकिन कुछ देर लोगों का सब्र टूट गया और ग्रामीणों में श्मशान घाट की तस्वीर कैद कर प्रशासन के अधिकारियों को भेजी। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

सीईओ बोले-जल्द होगी कार्रवाई 

जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement